कैमिकल से भरा टैंकर धधका,खलासी जिंदा जला

टैंकर के खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई

जयपुर
अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर विश्वकर्मा इलाके में गुरुवार सुबह कैमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े मार्बल से लदे ट्रेलर में जा घुसा। भिड़ंत होते ही टैंकर में आग लगने से ट्रेलर और वहां खड़े दो मिनी ट्रक भी धधक उठे। हादसे में टैंकर के खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि चालक ने छलांग लगाकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दर्जनभर दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया। जिसके बाद टैंकर के कैबिन से खलासी की अधजली लाश को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 5 बजे बढ़ारना पुलिया पर हुआ। कैमिकल से भरा टैंकर गुजरात से दिल्ली की ओर जा रहा था,इसी दौरान बढ़ारना पुलिया पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराते हुए निकला। जिससे चालक ने टैंकर से नियंत्रण खो दिया और पास ही खड़े मार्बल से लदे ट्रेलर से जा टकराया। टक्कर लगते ही कैमिकल टैंकर के अगले हिस्से में आग लग गई। टैंकर में सवार चालक ने छलांग लगा कर अपनी जान बचाई, जबकि खलासी जेठाराम (30) निवासी रायपुर पाली कैबिन में फंस गया।
टैंकर से कुछ कैमिकल का बहाव होने से आग ने टक्कर होने वाले ट्रेलर को भी अपनी चपेट में ले लिया। हाईवे पर दोनों वाहन धधकने लगे, तभी आग के संपर्क में कैमिकल के आने पर धमाके हुए। जिससे सर्विस लाइन में खड़े दो मिनी ट्रकों को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया। चार वाहनों के धधकने से उठी आग की लपटों से धुएं का गुबार उठने से अंधेरा छा गया। सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।
बन गया छावनी
पुलिस ने दमकलकर्मियों के साथ मिलकर पानी और फोम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। टैंकर के अगले हिस्से में आग फैलकर कैमिकल तक नहीं पहुंचे, जिसके लिए तुरंत आग के काबू पाने के साथ ही एतियात के तौर पर एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों ओर काफी दूरी पहले ही वाहनों को रोक दिया। राहत कार्य में जुटी एक दर्जन से अधिक दमकलों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग पर काबू पाने के बाद पुलिस  और दमकलकर्मियों ने राहत की सांस ली। कैमिकल तक आग पहुंचने पर बड़ा हादसा घटित हो सकता था। पुलिस ने टैंकर के कैबिन में जेठाराम का अधजला शव बाहर निकाला, जिसके बाद उसे एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। आग से टे्रलर और दोनों मिनी ट्रक तथा टैंकर का अगला हिस्सा जलकर कबाड़ में तब्दील हो गए। पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाधित यातायात को सूचारू करवाया।