चाय की पत्ती की आड में कर रहा था ऐसा काम ,पकड़ा गया 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News जयपुर कोतवाली थाना पुलिस और जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने जयपुर कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए चाय की पत्ती की आड में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस से साढे पांच किलों डोडा पोस्त बरामद की गई है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

 
(प्रोबेशनर आरपीएस) कल्पना वर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस और जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित प्रभुलाल विश्नोई (45) निवासी बाड़मेर हाल हाउसिंग बोर्ड प्रताप नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से साढे पांच किलों डोडा पोस्त बरामद कर वारदात के दौरान प्रयुक्त एक कार भी जब्त की गई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि किशनपोल बाजार से छोटी चौपड की तरफ एक कार आ रही है जिसमें अवैध मादक प्रदार्थ तस्करी की जा रही है।
इस पर पुलिस टीम का गठन करते हुए नाकाबंदी की गई। जिस पर बताए गए कार नम्बरों के आधार कार सवार संदिग्ध को पकड़ कर तलाशी ली गई तो कार में 5 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने आरोपित प्रभुलाल को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त और तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त किया है। प्रारम्भिक जांच पडताल में सामने आया कि आरोपित चाय की पत्ती की आड में मादक पदार्थ डोडा पोस्त की तस्करी कर रहा है। फिलहाल आरोेपित से मादक पदार्थ डोडा पोस्त कहा और किसे सप्लाई करने सहित अन्य स्त्रोतों के बारे में जानकारी की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है। 
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम