चालानी गार्ड को चकमा देकर भागा कुख्यात अन्तर्राजीय वाहन चोर चढा पुलिस के हत्थे

liyaquat Ali
3 Min Read
चालानी गार्ड को चकमा देकर भागा कुख्यात अन्तर्राजीय वाहन चोर चढा पुलिस के हत्थे

Jaipur News। रामनगरियान थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए चालानी गार्ड को चकमा देकर हथकड़ी तोड भागा बदमाश और पांच हजार रुपये के ईनामी कुख्यात अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी के दो चौपहिया सहित सात वाहन बरामद किए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

 
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि आरोपित रिंकू उर्फ प्रवीण मीना (24) लालपुरा महुवा दौसा को गिरफ्तार किया गया है। पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश रिंकू उर्फ प्रवीण कुख्यात अन्तर्राजीय  वाहन चोर है, वह अकेला ही वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। गत दिनों पूर्व सीबीआई फाटक के पास जगतपुरा से चोरी गई स्कॉर्पियों गाड़ी के संबंध में कांस्टेबल राजेश चौधरी व हरिओम को मुखबिर से सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर कुख्यात वाहन चोर रिंकू लालपुरा को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से चोरी की स्कोर्पियों गाड़ी जब्त की गई। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चोरी की एक थार जीप व पांच बाइक बरामद की है। पूछताछ में आरोपित ने करीब तीन दर्जन चौपहिया वाहन चोरी करने की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। फरारी के दौरान उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर चोरी की गाडिय़ों की डिलवरी लेकर सिवान बिहार में बेचना बताया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर अन्य वारदातों के खुलासे के साथ बरामदगी के प्रयास कर रही है।
 
थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपित वाहन चोर रिंकू के खिलाफ फायरिंग, वाहन चोरी, ठगी आदि के करीब 30 मामले दर्ज है। बदमाश रिंकू उर्फ प्रवीण वर्ष 2011 से लगातार वाहन चोरी व अन्य अपराण करता आ रहा है। दिसम्बर 2014 में तिजारा अलवर में पुलिस पर फायरिंग क वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
अलवर जिले में एक राजनेता की कार चोरी करने के मामले में आरोपित रिंकू को गिरफ्तार किया गया। पैरोल के दौरान भी पूर्व में फरार हो चुका है। न्यायिक अभिरक्षा में आरोपित ने मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारी बनकर मोबाइल के जरिए पेट्रोल पम्प व्यवसायी से ठगी कर अपने परिचितों के बैंक खातों में रुपये डलवाए, जिसका मामला थाना कोलारस, शिवपुरी मध्यप्रदेश में दर्ज है। 18 दिसम्बर 2019 को आरोपित रिंकू को पन्ना मध्यप्रदेश पेशी पर ले जाया जा रहा था। उस समय पुलिस लाईन जयपुर के चालानी गार्ड को चकमा देकर हथकड़ी तोडक़र महोबा उत्तरप्रदेश में चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। रिंकू की गिरफ्तारी को लेकर शिवपुरी मध्यप्रदेश से 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित है। पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है। 
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.