चैक पोस्ट पर एसीबी का छापा, परिवहन विभाग का एक इंस्पेक्टर व 5 गार्ड गिरफ्तार, मिली बडी राशि

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दीपावली से पूर्व और धनतेरस के 1 दिन पहले लोगों से धन बटोर रहे गुजरात बॉर्डर पर परिवहन विभाग की चेकपोस्ट पर छापा मारकर रिश्वतखोर विभिन्न विभाग के इंस्पेक्टर व पांच गार्ड को गिरफ्तार किया और मौके से बड़ी मात्रा में राशि जब तक की है।

दीपावली से पूर्व अपने दीपावली शानदार मनाने के लिए लोगों की जेबों पर डाका डालने वाले रिश्वत खबरों के खिलाफ गहलोत सरकार सख्त होने के साथ ही पुलिस विभाग का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गिद्ध की नजरों से नजर रखते हुए एक के बाद एक कार्यवाही को अंजाम दे रहा है ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजे भगवान लाल सोनी एडीजी दिनेश एमएन को सूचना मिली कि राजस्थान गुजरात बॉर्डर पर डूंगरपुर स्थित रतनपुर बॉर्डर पर परिवहन विभाग द्वारा धड़ल्ले से बड़े स्तर पर वसूली का खेल कुछ निजी लोगों के साथ मिलकर चल रहा है और इसमें दीपावली से पूर्व और तेजी आ गई है इस पर सोनी ने योजना बनाते हुए कार्यवाही को अंजाम देने के लिए ब्यूरो के कोटा इकाई के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसने गुरुवार देर रात को रतनपुर बॉर्डर पर स्थित परिवहन विभाग की चेक पोस्ट पर छापा मारा और परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर तथा 5 गार्ड की ऑफिस की तलाशी ली जहाज 2.60लाख नंदिनी ली जिसके बारे में पूछताछ करने पर इंस्पेक्टर और गार्ड कोई संतोषप्रद जवाब वह सबूत नहीं दे पाए इस पर इंस्पेक्टर और 5 गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है । बताया जाता है कि उक्त राशि ट्रक चालकों से अवैध वसूली करके जमा की गई थी और यह घूसखोरी का खेल जारी था की टीम ने दबिश दे दी थी इस घुसखोरी के खेल में परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर और गार्ड के साथ कुछ निजी लोग भी शामिल है जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है खबर लिखे जाने तक और विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिल पाई थी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम