
जयपुर।नियमित करने की मांग को लेकर पिछले 50 दिन से भी ज्यादा समय से शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे सी एच ए कर्मचारियों ने आज फिर पीसीसी मुख्यालय में चल रही जन सुनवाई के दौरान हंगामा किया।इस दौरान उनकी सेवादल कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई ।
काफी देर हंगामा चलता है जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पीसीसी मुख्यालय से बाहर कर दिया जिसके बाद सी एच ए कर्मचारियों ने पुलिस मुख्यालय के बाहर भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि आज जनसुनवाई में मंत्री मौजूद नहीं थे ।मंत्रियों की गैरमौजूदगी में पीसीसी पदाधिकारी जनसुनवाई कर रहे थे।
हंगामे और शोर-शराबे से फरियादी भी हुए परेशान
इधर पीसीसी मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान सी एच ए कार्मिकों की ओर से किए गए हंगामे और शोर-शराबे के चलते अपनी फरियाद लेकर आए फरियादी भी परेशान हुए और इससे मुख्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
गौरतलब है कि है सोमवार और मंगलवार को भी किसी से मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान जबरन पीसीसी मुख्यालय में घुसकर हंगामा और शोर-शराबा किया था। मंगलवार को उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई थी।