CEO और प्रोजेक्ट डायरेक्टर 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
Demo Photo

जयपुर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज जयपुर में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सांख्यिकी विभाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और सीईओ को ₹500000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी भगवान लाल सोनी में जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी को शिकायत में मिली की बायोफ्यूल अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर तथा सांख्यिकी विभाग के सीईओ और रूलर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के ज्वाइंट सेक्रेट्री रिश्वत की मांग कर रहे हैं इस शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाई गई इस पर एसपी नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया इस टीम ने आज सांख्यिकी विभाग में दबिश देकर डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह को ₹500000 की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया खबर लिखे जाने तक एसीबी की कार्यवाही जारी रहने से विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिल पाई ।

एसीबी के अनुसार सुरेन्द्र सिंह राठौड़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बॉयो फ्यूल प्राधिकरण, राजस्थान, जयपुर द्वारा 15 लाख रुपये मासिक बंधी के रूप में और लाईसेंस नवीनीकरण के लिए 5 लाख रुपये, कुल 20 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम