पोस्टल असिस्टेंट अजय पराशर 6 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार
मोबाइल फोन को छोड़ने के मामले में ले रहा था घूस
जयपुर। राजधानी में सीबीआई ने बुधवार को विदेशी डाक कार्यालय पर छापा मारकर छह हजार की रिश्वत लेते हुए पोस्टल असिस्टेंट अजय पराशर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । आरोपी ने यह रकम आॅनलाइन माँगी गई थी आई फोन को छोड़ने के एवज में मांगे थे । सीबीआई की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है ।
सीबीआई के अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उनके पास एक परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें बताया गया था उसने 7 जुलाई 2018 को आॅनलाइन एक कंपनी से आई फोन बुक कराया था जिसकी अमाउंट 37920 थी । मोबाइल बुक होने के बाद कंपनी से उसे पेमेंट ट्रैकिंग आईडी दिया, जिसके आधार पर उसे पता चला कि उसका आई फोन जयपुर के जीपीओ में जीपीओ के विदेशी डाक कार्यालय पर आ चुका है । परिवादी ने 3 अगस्त को जीपीओ आया और आरोपी अजय पराशर से मोबाइल के बारे में बात की ।
आरोपी अजय पाराशर ने बताया कि उसे कस्टम क्लीयरेंस कराने के लिए बीस हजार रुपये और देने पड़ेंगे तब जाकर उसको उसका आई फ़ोन मिल सकेगा । परिवादी ने 20000 देने से साफ इनकार कर दिया तो अजय ने उसे झांसा दिया और मामला 6 हजार रुपये में तय किया ।
इसके बाद परिवादी ने सीबीआई मे इसकी शिकायत दी
सीबीआई ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आज अजय पराशर को 6000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । सीबीआई ने अजय पराशर के गोनेर स्थित मकान पर भी दबिश दी और वहां से दो लाख की रकम बरामद की है। अब सीबीआई की टीम अजय पराशर से उन दो लाख के बारे में पूछताछ कर रही है । साथ ही सीबीआई की टीम कस्टम अधिकारियों से भी इस संबंध में पूछताछ कर रही है ।