रेलवे ट्रैफिक खलासी को अवैध तरीके से सेवा बर्खास्त करने पर कैट न्यायायल ने भारतीय रेलवे को किया नोटिस जारी, मांगा जवाब

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ कैट न्यायायल ने रेलवे के कर्मचारी को मानसिक संतुलन गड़बड़ आने के कारण नियम विरुद्ध अवैध तरीके नौकरी से बर्खास्त करने के मामले में कार्मिक की पत्नी की याचिका पर सुनवाई करते हुए भारतीय रेलवे को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

याचिका कर्ता कृष्ण कुमार रेलवे में खलासी के पद पर 2007 से कार्यरत था। सन 2017 में जब प्रार्थी कृष्ण कुमार करणवास स्टेशन पर कार्यरत था उसी समय वह मानसिक बीमारी से ग्रषित हो गया तथा वह किसी को सूचना दिए बिना ही वहां से चला गया।

वह न तो ड्यूटी पर आया और न ही अपने घर गया रेलवे ने उसके घर के पते पर ड्यूटी से अनुपस्थिति का नोटिस भेजा तब प्रार्थी के घरवालों को मालूम हुआ कि प्रार्थी ड्यूटी से नदारद है।

उसी बीच रेलवे विभाग ने 2019 में रेलवे कर्मचारी नियम 1966 का हवाला देकर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए ,सेवा से निष्कासित कर दिया। पीड़ित के घर वालों ने काफी तलाश किया तब जाकर वह आगरा के किसी गांव में पागल अवस्था में घूमता हुआ पाया गया।

ईलाज के दौरान मानसिक रूप से सही होने पर पत्नि ने रेलवे को काफी प्रार्थना पत्र लिखकर दिए।पर पुन नौकरी में नहीं लिया गया।याचिकाकर्ता के अधिवक्ता हितेष बागड़ी ने न्यायालय को बताया कि प्रार्थी की अनुपस्थिति स्वैच्छिक व जानबूझकर नहीं है वह मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की वजह से ड्यूटी से अनुपस्थित रहा ।

इस बारे मैं उसके घरवालों को भी कुछ भी मालूम नहीं था ।लंबे समय तक उसका पता नहीं लग पाया और काफी तलाश करने पर जब वह नहीं मिला और जब मिला तो वह मानसिक विक्षिप्त अवस्था में था जिसका घर वालों ने मनोचिकित्सक से इलाज करवाया जिसके दस्तावेज रिकॉर्ड पर है‌‌।

वर्तमान में प्रार्थी एकदम स्वस्थ है तथा ड्यूटी ज्वाइन करने के काबिल है ऐसी स्थिति में प्रार्थी को सेवा से हटाने का आदेश किसी भी रूप से न्यायोचित नहीं है। उसे नौकरी में पुन लिया जाए।

माननीय न्यायालय ने सभी तर्कों को सुनने के पश्चात रेलवे विभाग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया ।आखिर प्रार्थी को पुन सेवा में क्यों नहीं लिया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम