मिर्च डाल करके कार लूट का आरेापी चढा पुलिस के हत्थे

dainikreporters
मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी वेस्ट अशोक गुप्ता

 

 

 

जयपुर (शिवशंकर छीपा)।  आंखों में मिर्च डालकर टैक्सी कार लूटने वाला शातिर बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया जो शातिर बदमाश दिनेश जाट है ।

डीसीपी वेस्ट अशोक गुप्ता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जयपुर के भांकरोटा पुलिस थानान्तर्गत गत 15 सिंतबर को टैक्सी कार चालक धर्मेंद्र के साथ कार लूट का प्रयास हुआ था । अज्ञात बदमाश ने टैक्सी कार किराए से लेकर कार चालक के आंखों में मिर्च डालकर चाकू की नोंक सेकार लूटने का प्रयास किया लेकिन सजगता के चलते वह कामयाब नहीं हो पाया । घटना के बाद पुलिस की विशेष टीम ने सूचना जुटाते हुए हरियाणा निवासी दिनेश जाट को दबोच लिया । उन्होंने बताया कि आरोपी टैक्सी कार किराए पर लेकर लूट की वारदातों को अंजाम देने का आदी है । आरोपी पर इससे पहले भी कई मामलें दर्ज है । आरोपी से पूछताछ के बाद कुछ और वारदातों का खुलासा हो सकता है ।