
जयपुर/ राजस्थान सरकार प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को हाईटेक करने के साथ ही प्रदेश के रोगियों को बेहतर और आधुनिक तकनीकी से उपचार करने तथा चिरंजीवी योजना के तहत निशुल्क उपचार करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
और इसी कड़ी में अब प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल सवाई मानसिंह अस्पताल में रोबोट से कैंसर हर्निया सहित कई तरह की गंभीर बीमारियों के ऑपरेशन फोन में और चिरंजीवी योजना के तहत फ्री उपचार भी इस रोबोट सर्जरी से हो सकेगा और यह सुविधा सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में संभवत या अप्रैल महीने से शुरू हो सकती है ।
राजस्थान में वर्तमान में रोबोटिक सर्जरी प्रदेश के कुछ चुनिंदा निजी हॉस्पिटल में ही उपलब्ध है और इसके अलावा दिल्ली गुडगांव मुंबई से के दूसरे शहरों में भी रोबोट से सर्जरी होती है रोबोटिक सर्जरी अधिकांश तौर पर छोटे ऑपरेशन के लिए उपयोग में की जा रही है ।
यह कैंसर यूरोलॉजी पोस्टेड और जनरल सर्जरी के लिए बेहतर तरीका माना जाता है राजस्थान के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भी रोबोटिक सर्जरी के लिए 25 — 25 करोड़ की लागत से दो रोबोटिक मशीनें इसी माह जयपुर s.m.s. अस्पताल में पहुंच जाएगी और यह दोनों मशीनें सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के यूरोलॉजी और जनरल सर्जरी विभाग में रहेगी।
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के जनरल सर्जरी के प्रोफेसर डॉ जीवन कांकरिया के अनुसार रोबोटिक सर्जरी डे केयर सर्जरी के लिए सबसे अच्छी तकनीक है इस मशीन के जरिए रोगी के शरीर में बहुत ही छोटे-छोटे छेद करके बड़ी से बड़ी सर्जरी कर दी जाती है ।
इससे मरीज को दर्द कम होता है और खून भी कम रहता है और इसके साथ ही वह सामान्य हत्या दूरबीन से की जाने वाली सर्जरी की तुलना में रोगी की रिकवरी बहुत जल्दी होती है।
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजीव बगरहट्टा के अनुसार इसी माह के अगले सप्ताह तक मशीनें जयपुर पहुंच जाएगी और इसे हॉस्पिटल में स्थापित करने के बाद चिकित्सकों को सर्जरी करने का 3 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा और इस प्रशिक्षण के दौरान ही प्रैक्टिकल अर्थात प्रायोगिक तौर पर ऑपरेशन के लिए देश के दूसरे राज्यों में भी हॉस्पिटलों में इन चिकित्सकों को बतौर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
और यह रोबोट मशीनें कैसे काम करती है इसका लाइव वह देखेंगे सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद संभवत या अप्रैल माह से सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में रोबोटिक ऑपरेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और रोबोटिक सर्जरी में गंभीर बीमारियों को चिरंजीवी से कवर कर फ्री इलाज किया जाएगा।
रोबोटिक मशीनों से कैंसर टयूमर कोलोरेक्टल सर्जरी बेरिएट्रिक सर्जरी हर्निया एक्लेजिया कालिया सहित अन्य सर्जरी में इसका अच्छा उपयोग होगा।