हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर बोले कैबिनेट मंत्री महेश जोशी: ‘गजेंद्र सिंह हों या कोई और सरकार गिराने के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे’

Sameer Ur Rehman
3 Min Read
फोटो सोशल मिडिया - ट मंत्री महेश जोशी: 'गजेंद्र स

जयपुर। सरकार गिराने की साजिशों और हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बाद अब कैबिनेट मंत्री महेश जोशी और प्रताप सिंह का खाचरियावास का भी बयान सामने आया है।कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने कहा कि बीजेपी देश में हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दे रही है। मध्य प्रदेश,कर्नाटक,राजस्थान के बाद अब महाराष्ट्र में हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है।

जोशी ने कहा कि राजस्थान में भी सरकार गिराने की साजिश की गई थी लेकिन तब भी कांग्रेसजनों, निर्दलीय विधायकों और सरकार को समर्थन दे रहे अन्य दलों के विधायकों ने बीजेपी के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया था। महेश जोशी ने आज अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने पहले भी बीजेपी के हॉर्स ट्रेडिंग के फॉर्मूले को फेल किया है और आगे भी फेल करेंगे।

जोशी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हो या फिर कोई और उन्हें हमारा खुला चैलेंज है कि अगर राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश की जाएगी तो फिर से उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा। जोशी ने कहा कि हमारा अधिकार था हमने हॉर्स ट्रेडिंग के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। हमारी तैयारियों और एफआईआर से बीजेपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई जबकि बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के दौरान भी हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया था लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी। महेश जोशी ने कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त करना और हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए चुनी हुई सरकारों को गिराना लोकतंत्र को कमजोर करना है।

बीजेपी का षड्यंत्र नहीं चलने देंगे

इधर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि देश की जनता सब देख रही है कि किस प्रकार से बीजेपी देश में हॉर्स ट्रेडिंग का खेल खेल रही है, लेकिन राजस्थान में बीजेपी की हॉर्स ट्रेडिंग को पहले भी नहीं चलने दिया और आगे भी नहीं चलने देंगे। राजस्थान में सीएम गहलोत के नेतृत्व में मजबूत सरकार है और हम किसी भी कीमत पर बीजेपी के षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार गिराने की साजिशों में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सचिन पायलट के मिले होने का आरोप लगाया था।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/