ब्यूरोक्रेसी में फिर फेरबदल, पांच आइएएस अफसरों के तबादले

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

Jaipur News। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल विस्तार से पहले तबादलों के जरिए नौकरशाहों को इधर-उधर करना शुरू कर दिया है। हाल ही में 283 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची आने के बाद राज्य सरकार ने शुक्रवार रात पांच वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों का तबादला किया। तबादलों के बारे में राज्य के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं।

जिन वरिष्ठ 5 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें पवन कुमार गोयल, राजेश्वर सिंह, डॉ. आर वेंकटेश्वरन, अर्पणा अरोड़ा और संदीप वर्मा शामिल हैं। राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी नहर बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल को स्कूल शिक्षा और पंचायती राज विभाग में एसीएस लगाया है।

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह को राजस्व मंडल अजमेर के अध्यक्ष पद पर तैनात किया गया है। राजस्व मंडल अजमेर के अध्यक्ष डॉ. आर वेंकटेश्वन को महानिदेशक एचसीएम रीपा एसीएस प्रशिक्षण के तौर पर तैनाती दी गई है।

इसके अलावा स्कूल शिक्षा की प्रमुख शासन सचिव अर्पणा अरोड़ा को ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग में प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संदीप वर्मा को राजस्थान रोडवेज में सीएमडी के पद पर लगाया गया है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.