By-election: चुरू जिले के सरदारशहर में उपचुनाव घोषित, 5 दिसंबर को होगा मतदान, घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आचार संहिता लागू

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को प्रदेश के चुरू जिले के सरदारशहर सहित देश के विधानसभा क्षेत्रों और एक संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव ( By-election ) की घोषणा कर दी है। उपचुनावों की घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आचार संहिता लागू हो गई है।

मंत्री धीरज गुर्जर के प्रयास रंग लाए, क्षेत्र में दो दिन में 300 टन यूरिया खाद की होगी सप्लाई

 मुख्य निर्वाचन अधिकारी  प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आयोग की घोषणा अनुसार उपचुनाव के संबंध में गजट नोटिफिकेशन 10 नवंबर 2022 (गुरुवार) को जारी किया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर  (गुरुवार) और प्राप्त नामांकन की जांच 18 नवंबर (शुक्रवार) को की जाएगी। उन्होंने बताया कि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर (सोमवार) है।

गुप्ता ने बताया कि दिसंबर 2022 (सोमवार) को मतदान किया जाएगा। मतगणना दिसंबर 2022 (गुरुवार) को होगी तथा 10 दिसंबर 2022 (शनिवार) तक मतदान संबंधी सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उपचुनाव में सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 89 हजार 579 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे तथा कुल मतदान केंद्र 295 हैं। गुप्ता ने बताया कि सरदार शहर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के विधायक श्री भंवरलाल शर्मा की मृत्यु उपरांत रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव आयोजित किए जा रहे हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम