
जयपुर। गुरुवार को एक तेज रफ्तार मिनी बस ने बाइक सवार एक युवक को टक्क मार दी। इससे बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां कुछ देर बाद ही उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टर्माटम करा परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे के चालक बस छोड़कर मौसे से भाग निकला। पुलिस ने बस जब्त कर चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मृतक जयरामपुरा निवासी 32 वर्षीय कमलेश कुमार देर शाम को बाइक से जा रहा था। इस दौरान ढेहर के बालाजी के पास तेज रफ्तार से आ रही एक 55 नम्बर रुट की मिनी बस ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में कमलेश गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भिजवाया। जहां कुछ देर बाद ही उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की मरने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। इस मामले की जांच पड़ताल दुर्घटना थाना पश्चिम द्वारा की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!