बुखार, जुखाम के अलावा अगर यह लक्षण आए नजर आए तो हो सकता कोरोना, जांए डाॅक्टर के पास

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Jaipur ।कोरोना वायरस (Corona virus)की दूसरी लहर पूरे भारत (Bharat) सहित प्रदेश मे तेजी से फैल रही है । अब विशेषज्ञों (Experts)के मुताबिक कोरोना संक्रमण के लक्षण भी बदल गए है ।

यह लक्षण व्यक्ति के वायरस से संक्रमित होने के 5-6 दिन बाद सामने आ रहे है तो कुछ मामलो मे यह लक्षण 14 दिन बाद सामने आ रहै है । क्या है यह लक्षण पढे खबर और लक्षण नजर आने पर तत्काल डाॅक्टर से करा संपर्क ।

क्या है नये लक्षण

आंखो का लाल होना, पानी आना , सूजन

सूनने की क्षमता कम होना

अधिक कमजोली और थकान

पेट दर्द,उल्टियां होना, जी घबराना

पाचनतंत्र कमजोर होना, दस्ते लगना( डायरिया)

भूख नही लगना

विशेषज्ञ क्या कहते है और राय

इन नए केसेस को लेकर जो अध्ययन हुआ है, उसके अनुसार बदलते स्ट्रेन के कारण लक्षणों में भी बदलाव आ रहे हैं। अब केवल बुखार, थकान या सूखी खांसी, स्वाद और गंध महसूस न होना ही कोरोना के लक्षण नहीं रह

चीन में हुई एक स्टडी के अनुसार कंजक्टिवाइटिस भी कोविड-19 इन्फेक्शन का लक्षण है। नए स्ट्रेन की वजह से आंखों में लालिमा, सूजन और पानी आने की समस्या हो सकती है।

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ रेडियोलॉजी (International Journal of Radiology) में पिछले हफ्ते छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इन्फेक्शन सुनने की क्षमता को भी कमजोर बना रहा है। स्टडी के मुताबिक 7.6% इन्फेक्टेड लोगों की सुनने की क्षमता प्रभावित हुई है।

अत्यधिक कमजोरी और थकान को भी कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षण में गिना जा  रहा है। यह साइटोकिन्स की वजह से हो सकता है, जो शरीर में किसी भी तरह के इन्फेक्शन पर रिएक्शन के तौर पर इम्यून सिस्टम में बनने लगते हैं।

कैसे हैं गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण?

डॉक्टरों के मुताबिक कई तरह की गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (Gastrointestinal)समस्याएं (पेट संबंधी) भी सामने आ रही हैं। पहले के स्थिति की तुलना में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है। पहले तो यह लक्षण सामने ही नहीं आए थे, लेकिन अब ज्यादातर मामलों में यही लक्षण दिख रहे हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि वायरस के नए स्ट्रेन पाचन तंत्र पर असर कर रहे हैं और इसकी वजह से डायरिया, पेट दर्द, मतली और उल्टी के सिम्पटम्स बढ़ रहे हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि, शरीर में जैसे-जैसे वायरस का लोड बढ़ता है, वैसे-वैसे वह अन्य अंगों को भी नुकसान पहुंचाता शुरू कर देता है। डॉक्टरों की सलाह है कि लापरवाही न बरती जाए और इनमें से कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं और समय पर इलाज कर वायरस को आपको जकड़ने से रोकें।

अब सिटी स्केन जरूरी

कोरोना के नए लक्षणों में पेट दर्द, जी मिचलाना, उल्टी और सर्दी के साथ ही मांसपेशियों में दर्द (Muscle aches), गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल परेशानियां, कमजोरी और भूख की कमी भी शामिल हैं। डॉक्टर बुखार और खांसी जैसे सामान्य लक्षण न होने के बावजूद भी टेस्ट कराने को कह रहे हैं। अब सबसे पहले डॉक्टरों द्वारा सिटी स्कैन कराने को कहा जा रहा

केसेस में तेजी का कारण?

वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज की एक प्रोफेसर डॉ. गगनदीप कंग के मुताबिक, हर वायरस म्यूटेट होता है और उसके नए वेरिएंट्स सामने आते हैं। यूके और ब्राजील में जो स्ट्रेन है वह गंभीर है और यह तेजी से फैलता है।

भारत सरकार के अनुसार, फिलहाल देश के 18 राज्यों में कोरोना के खतरनाक वेरिएंट्स सामने आए हैं। इनमें महाराष्ट्र में मिला डबल म्यूटेंट स्ट्रेन भी शामिल है। महाराष्ट्र में जो स्ट्रेन मिले हैं, उनमें दो जगहों पर बदलाव हुए हैं। इससे इसकी ट्रांसमिशन क्षमता बढ़ी है

News Topic :Corona virus,Bharat,Experts,Gastrointestinal,Muscle aches,International Journal of Radiology

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम