Jaipur news । राजस्थान की राजनीति में एक पखवाडे से चल रहा महासंग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । अब इस महासंग्राम मे बसपा सुप्रीम मायावती के कूदने से यह और रौचक बोने के फाथ ही अशोक गहलोत सरकार के दिए सकंट खडा हो गया है और सरकार बचना मुश्किल सा हो गया है ।
दुख की बात है कि गहलोत ने अपने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी बदनियत से BSP को राजस्थान में गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए हमारे 6 MLAs को असंवैधानिक तरीक से कांग्रेस में विलय करने की गैर कानूनी कार्यवाही की है और यही गलत काम उन्होंने पिछले कार्यकाल में भी किया था: BSP प्रमुख मायावती pic.twitter.com/UD7577C7IH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2020
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस के खिलाफ अपने 6 विधायको लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है । मायावती ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा कांग्रेस पर वाकयुद्ध का हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष भाजपा पर जो आरोप लगा रही है वही वह स्वयं कर रही है।
मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्वयं विधायकों की लूटपाट कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद बसपा ने अपने 6 विधायकों का समर्थन कांग्रेस को दिया था लेकिन सीएम गहलोत ने अपने दुर्भावनापूर्ण इरादे और बसपा को नुकसान पहुंचाने के लिए बसपा के विधायकों को असंवैधानिक तरीके से कांग्रेस में शामिल करा लिया जो गलत है ।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हमने अपने सिंबल पर जीते सभी 6 विधायकों से राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के खिलाफ वोट करने को कहा है और इस दौरान वे यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी पार्टी से सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। मायावती ने कहा कि बसपा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी।
इस मामले को हम ऐसे ही नही छोंडगे ।।बसपा सुप्रीम मायावती के इस तीखे तेवर और बसपा के विधायको द्वारा कांग्रेस के खिलाफ मतदान की स्थिति मे गहलोत सरकार अल्पमत मे आ जाएगी और अगर बसपा के धिधायक व्हिप का उल्लंघन करेंगे तो पार्टी ने निकलाने पर वह विधायक से अरोग्य हो जाऐंगे तब भी गहलोत सरकार के लिए सकंट है ।