बसपा मुख्यालय और पदाधिकारियों को सुरक्षा की मांग, कलक्टर को दिया ज्ञापन

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News / dainik reporter : बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर रामजी गौतम (National Coordinator Ramji Gautam) और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीताराम मेघवाल Former state president Sitaram Meghwal) का मुंह काला करने के बाद जूतों की माला पहनाने और दोनों को गधे पर घुमाने के प्रकरण में अब बसपा मुखर हो गई हैं।

इस घटना की सिंधीकैम्प पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है साथ ही बुधवार को जिलास्तर पर बसपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग की है।

इसके लिए राजधानी में बसपा प्रदेशाध्यक्ष सुरमथ सिंह (BSP state president Surmath Singh) के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि पार्टी कार्यालय के सामने राष्टï्रीय पदाधिकारियों के साथ ऐसी घटना निंदनीय है और पहले भी कई बार मारपीट तथा विरोध प्रदर्शन के मामले हो चुके हैं

। ऐेसे में तत्काल इस मामले में सरकार दखल देते हुए पार्टी कार्यालय को सुरक्षा मुहैया करवाए साथ ही बसपा के पदाधिकारियों को भी सुरक्षा दी जाए। ज्ञापन में इस पूरे मामले की उच्च स्तर कर जांच कर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भी की गई है।

इस मामले में बसपा पदाधिकारियों ने सिंधीकैम्प थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया है। मामला राजनीतिक दल से जुडा होने के कारण पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

इसमें सभी बसपा के पूर्व पदाधिकारी है। पुलिस ने भरतपुर के पूरन सिंह परनामी, अलवर के दीपक कुमार, खैरथल के राहुल, हलैना भरतपुर के विजेन्द्र सिंह उर्फ बंटी, जयपुर के ब्रह्मïपुरी निवासी बाबूलाल सिंघल, आमेर निवासी निसार खान और जवाहर नगर निवासी नीरज को गिरफ्तार किया है।

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी है तथा इसके लिए प्रदेश के पदाधिकारियों को भी बुलाया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के कुछ नेताओं सहित रामजी गौतम और सीताराम मेघवाल जल्द ही मायावती से मिलकर उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी देंगे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.