प्रदेश में 150 स्थानों पर लगाए जाएंगे ब्लड डोनेशन कैम्प

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News :महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Jayanti) की 150वीं जयंती  पर बुधवार को प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा। इस दौरान राज्य में तहसील स्तर समेत 150 जगहों पर विशाल रक्तदान शिविरों (blood donation camps) का आयोजन होगा। रक्तदान से ब्लड बैंकों में स्टोरेज फुल होने पर युवाओं से रक्तदान संकल्प पत्र भी भरवाए जाएंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित ये रक्तदान शिविर तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन (Technical Education, Higher Education Department and Police Administration) के सहयोग से लगाए जाएंगे। गांधी जयन्ती के मौके पर बुधवार को एसएमएस अस्पताल (SMS Hospitel)में मरीजों को रक्त निशुल्क दिया जाएगा।

रक्तदान के मौके पर सभी जिलों में मास्टर डेटा आफ  ब्लड डोनर (Master data of blood donor) बनाया जाएगा ताकि जरूरत पडऩे पर संबंधित समूह के रक्त के लिए संबंधित व्यक्ति को रक्तदान के लिए बुलाया जा सके। रेयर ब्लड गु्रप के लोगों को जरूरत होने पर ब्लड मिल सके इसके लिए रजिस्ट्रेशन के वक्त ही रक्तदाता का मोबाइल नंबर, पता (Blood donor’s mobile number, address) और अन्य संबंधित जानकारी ली जाएगी। रक्तादाताओं का पूरा डाटा एकत्र किया जाएगा। चिकित्सा विभाग ने दावा किया है कि पूरे प्रदेश में रक्तदान के मामले में रिकॉर्ड बनाया जाएगा। प्रदेश में इन 150 स्थानों पर लगने वाले रक्तदान शिविरों के लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

रक्तदान का राज्य स्तरीय आयोजन राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospitel)में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही बुधवार को एक दिन के लिए गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश में सवाई मानसिंह अस्पताल सहित सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में जरूरतमंदों को ब्लड नि:शुल्क ही दिया जाएगा। एमएसएम अस्पताल में रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे शुरू होगा। इसके अलावा जिले में अन्य स्थानों पर भी रक्तदान शिविर लगेंगे।

जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी(Jaipur CHMO) डा. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैम्पों में कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच हो, वजऩ 45 किलोग्राम या अधिक हो तथा हीमोग्लोबिन कम से कम 12.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर हो, वह रक्तदान कर सकता है। रक्तदाता से एक बार में 350 से 450 मिली रक्त लिया जाता है जो शरीर में उपलब्ध रक्त का लगभग 15 वां भाग होता है। शरीर में रक्तदान के तत्काल बाद दान किये गए रक्त की प्रतिपूर्ति करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है तथा लगभग 24 से 48 घंटे में रक्त वापस बन जाता है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *