हिंगोनिया गौशाला का बजट रोकने पर भाजपा करेगी आंदोलन: सराफ

dainikreporters

 

जयपुर
पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ  ने हिंगोनिया गौशाला मे गौवंश की मृत्यु एवं अव्यवस्थाओं के लिए स्वायत्त शासन मंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि नगर निगम मे गौशाला के लिए बजट रोकने वालों पर कार्रवाई नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है। करीब 150 गौवंश की मौत पर कर्मचारियों को निलबिंत कर मामले को बंद कर दिया गया है, जबकि नगर निगम के उच्च पदाधिकारी एवं प्रमुख बचे हुए है जिन पर गौवंश पर खर्च होने वाले बजट को रोकने का आरोप है।
सराफ  ने आरोप लगाते हुए स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल को आडे हाथ लेते हुए हिंगोनिया गौशाला मे हुई अव्यवस्थाओं पर मंत्री को पत्र भी लिखा है, जिसमे मूल रूप से डॉक्टरों एवं उच्च अधिकारियों द्वारा जांच दल गठित करने की मांग भी की। पत्र मे सराफ  ने गौवंश की चारे पानी गुणवता युक्त खाद्य पदार्थ, अधिकारियों पर तुरन्त कार्यवाही एवं रहने के लिए उचित बाडों की संख्या मे वृद्धि करने एवं रूके हुए बजट को जारी करने की मांग की है।