विधानसभा और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों में स्मार्ट फोन और सोश्यल मीडिया महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा
जयपुर। प्रदेश में इस वर्ष होने वाले विधानसभा और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों में स्मार्ट फोन और सोश्यल मीडिया महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा। युवाओं की सोश्यल मीडिया पर सक्रियता को देखते हुए प्रदेश भाजपा इससे भुनाने की तैयारी में जुट गई है।
चुनावों के भाजपा ने करीब सात हजार सोश्यल मीडिया वॉलिटिंयर्स टीम खडी की है। यह टीम सोश्यल मीडिया प्लेटफार्म पर पार्टी का प्रचार करने के साथ ही नमो एप के जरिए यूथ वोटर्स को जोडने का काम करेगी। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आगामी चुनाव में सोश्यल मीडिया का बडा रोल होगा। पीएम ने अपने सभी सांसदों और मंत्रियों को सोश्यल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय रहने के निर्देश दिए थे। यही कारण है कि भाजपा ने अपने संठनात्मक कार्यक्रम में सोश्यल मीडिया मैनेजमेंट को महत्वपूर्ण स्थान दिया है।
प्रदेश भाजपा की सोश्यल मीडिया सेल ने प्रदेशभर में 7 हजार सोश्यल मीडिया वॉलिंटयर्स की टीम बनाई है। यह टीम सोश्यल मीडिया पर भाजपा का चुनाव प्रचार करेगी। साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देगी। पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष भी इसमें पूरी रुचि दिखा रहें हैं। ऐसे में उनके 21 जुलाई को जयपुर आगमन पर सोश्यल मीडिया की एक दिवसीय कार्यशाला भी बुलाई गई है। इस कार्यशाला में पार्टी के सभी सोश्यल मीडिया वॉलिंटियर्स शामिल होंगे। वर्क शॉप के एक सत्र को राष्ट्रीय अध्यक्ष सबोधित करेंगे।