जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने अपने घोड़े दौड़ाने शुरू कर दिए हैं। इसी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज जयपुर पहुंच गए हैं। करीब 12:45 बजे सांगानेर एयरपोर्ट पर उतरे अमित शाह 1:15 बजे नारायण सिंह सर्किल के पास तोतूका भवन पहुंच गए।
यहां पर अमित शाह भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की कार्यसमिति के साथ मैराथन बैठक करेंगे। विधानसभा चुनाव से पूर्व हो रही इस अति महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन लाल सैनी, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, शहर महापौर अशोक लाहोटी, राजस्थान सरकार के तमाम मंत्रिमंडल सदस्य, राजस्थान के बीजेपी सांसद, विधायक और जिला अध्यक्षों के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान से करीब साढ़े 4 सौ पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। यह महत्वपूर्ण बैठक औपचारिक स्वागत के बाद में 1:30 शुरू हो गई। बैठक के आधिकारिक रूप से 4:00 बजे तक चलने की संभावना है, उसके बाद हमेशा जयपुर में ही प्रसिद्ध राज मंदिर सिनेमा में बीजेपी की सोशल मीडिया टीम के साथ मीटिंग करेंगे।
उसके बाद करीब 6:00 बजे इसी सिनेमा के बाहर लगाई जाने वाली नमो टी स्टॉल पर BJP कार्यकर्ताओं और चुनिंदा लोगों के साथ वार्तालाप करेंगे। अब तक मिल रही सूचनाओं के अनुसार रात को अमित शाह होटल रामबाग पैलेस में एक हाई प्रोफाइल शादी समारोह में शामिल होंगे, उसके बाद देर रात दिल्ली लौट जाएंगे।