जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर नेताओं की बयानबाजी से सियासी गर्मी बढ़ने लगी है। प्रदेश में भाजपा के एक और विधायक का वीडियो वायरल होने पर चुनाव आयोग की निगाहें टिकी हुई हैं। इस वीडियो में भाजपा विधायक अपना संयम खोते नजर आ रहे हैं।
झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी से भाजपा विधायक शुभकरण चौधरी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में शुभकरण चौधरी ने कहा कि जो भी समाज के गरीब लोगों की ओर उंगली उठाएगा उसकी उंगलियां काट देंगे। जो गरीब लोगों को आंख दिखाएगा उसकी आंखें निकाल दूंगा। विधायक की धमकी भरा यह कथित वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है हालांकि यह वीडियो पुराना है। शुभकरण चौधरी की चिंता इस बात की है कि कहीं इस वीडियो के आधार पर उनका टिकट ना कट जाए।
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि शुभकरण चौधरी ने कोई विवादित बयान दिया है। इसी साल फरवरी में उन्होंने सार्वजनिक मंच से अपने विरोधियों की जुबान काटने की धमकी भी दे चुके हैं। चौधरी ने एक सार्वजनिक समारोह में खुले आम कहा कि उनके व्यक्तिगत जीवन पर किसी ने कुछ कहा, तो वे भूल जाएंगे कि वे विधायक हैं और उसकी जबान काट देंगे। इसके बाद उनको जेल भी जाना पड़े तो वे जेल चले जाएंगे।
बता दें कि पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने होली के बाद विधायक चौधरी को लेकर एक बड़ा खुलासा करने की बात कही थी। जिसके बाद चौधरी ने यह धमकी दी थी। हालांकि उन्होंने अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया था। चौधरी के इस बयान का वीडियो भी वायरल हो गया था।