चुनावी तैयारी में जुटी भाजपा, सीएम ने संभाला मोर्चा

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जयपुर । राज्य में भले ही विधानसभा चुनावों में फिलहाल पांच माह का समय बाकी हो किन्तु प्रदेश भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए फिलहाल प्रचार की पूरी कमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संभाल ली है तथा गत चार माह में ही उन्होंने करीब 22 जिलों का दौरा पूरा कर लिया है। इतना ही नहीं अपने दौरों में उन्होंने जनता से सीधा संवाद किया तथा राज्य सरकार की ओर से पिछले चार वर्ष के दौरान किए गए कार्यों का ब्योरा भी दिया। प्रदेश भाजपा का  पिछले दो माह से अध्यक्ष नहीं होने के कारण संगठन और सत्ता की ओर से प्रचार का पूरा दारोमदार भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही निभा रही है। राज्य में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल कड़ी मेहनत में जुटे हुए हैं। यहां भाजपा जहां सत्ता वापसी को बैचेन है वहीं कांग्रेस उपचुनावों के परिणामों को बदलाव के रूप में देख रही है। उपचुनावों के बाद सीएम राजे ने बीजेपी को सत्ता में फिर से लाने का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया। पिछले चार महीनों में सीएम राजे ने झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, सीकर, करौली, धौलपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, नागौर, पाली, चित्तौडगढ़, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, बारां और सवाईमाधोपुर जिले की तीन से लेकर चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद किया है।

आम जन से किया संवाद

सीएम ने अपने जिलो के दौरों के बीच ज्यादातर समय आमजन के बीच ही बिताया है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समाजों और वर्गों के लोगों से मुलाकात कर जनसंवाद किया वहीं सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब तबके तक पहुंचे इसके लिए अधिकारियों को भी चेताया। गत चार माह में मुख्यमंत्री ने बहुत कम समय जयपुर में बिताया है। सीएम की सक्रियता को देखते हुए कयास लगाए जा रहें हैं कि आने वाले समय में सीएम राजे के प्रदेश में और दौरे होने हैं। इन दौरों में अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद के अलावा शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों के जरिए सीएम जनता के बीच अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का हिसाब देगी तथा काम के आधार पर ही जनता से वोट देने की अपील करेगी।