
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जयपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा के ट्वीटर हैंडल के माध्यम से जारी 44 लाख नौकरियां देने वाले बयान को तथ्यहीन एवं गैर जिम्मेदाराना बताया है। पायलट ने शनिवार को एक बयान जारी कहा कि मुख्यमंत्री तो पहले उन 15 लाख बेरोजगारों की सूची सार्वजनिक करे जिन्हें गत 59 माह में नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि सीएम बताए कि शेष 29 लाख नौकरी किनको दी गई है।
उन्होंने भाजपा के इस बयान को प्रदेश के युवाओं और बेरोजगारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कौशल विकास योजना की विफलता के उदाहरण देते हुए बताया गया है कि सरकार केवल 30 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों को ही रोजगार दिला पाई है और अब तक केवल 2 लाख 95 हजार युवाओं को ही प्रशिक्षण मिला है।
पायलट ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा है कि वे 44 लाख नौकरियों का सम्पूर्ण विवरण सार्वजनिक करे या फिर गलत बयानबाजी के लिए प्रदेश के युवाओं व बेरोजगारों से माफी मांगे।