
जयपुर। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी और मीणा समाज के युवा नेता नरेश मीणा ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने चौधरी और मीणा को पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया और सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान पायलट ने कहा कि रामचन्द्र चौधरी और नरेश मीणा के पार्टी में शामिल होने से मजबूति मिलेगी और चुनावों में फायदा मिलेगा। वहीं, रामचन्द्र और नरेश ने पार्टी हित में काम करने और चुनावों में कांग्रेस की जीत के लिए काम करने का संकल्प जताया। चौधरी की अजमेर संभाग में जाट समुदाय में खास पकड़ है। वे पिछले समय भाजपा में चले गए थे लेकिन वहां पर उनकी पटरी नहीं बैठी। उन्होंने वापस कांग्रेस में विश्वास जताया और विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं, किरोड़ीलाल के कट्टïर समर्थक माने जाने वाले नरेश मीणा के कांग्रेस में आने से युवा विशेषकर मीणा समाज को कांग्रेस से जुड़ेगा।
नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ जवाहर सर्किल से रैली के रूप में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। बड़ी संख्या में चौपहिया वाहनों की कतार से ट्रेफिक बाधित हुआ। समर्थकों ने पीसीसी के बाहर जमकर कांग्रेस जिंदाबाद, नरेश मीणा जिंदाबाद, पायलट तुम संघर्ष करों हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाए।