भाजपा रामनिवास बाग में मनाएंगी योग दिवस

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read
जयपुर
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भाजपा राजधानी के रामनिवास बाग में योग शिविर लगाएगी। इसके साथ ही भाजपा नेता अलग अलग जिलों में जाकर योग शिविरों में शामिल होंगे। इसके लिए भाजपा की राष्टï्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जयपुर शहर का प्रभारी बनाया गया है। राजे रामनिवास बाग में योग शिविर में शामिल होंगी।
इसके साथ ही योग दिवस के लिए जिला प्रभारी बनाए गए है। इसमें उदयपुर में गुलाब चन्द कटारिया, टोक में अशोक परनामी, जयपुर देहात में सतीश पूनिया, जयपुर देहात उत्तर में अरुण अग्रवाल, कोटा देहात में चन्द्रकान्ता मेघवाल,  चित्तौडगढ में श्रीचन्द कृपलानी, चूरू में राजेन्द्र राठौड, जोधपुर में राजेन्द्र गहलोत, बीकानेर शहर और देहात में सुरेन्द्र पाल सिंह, भीलवाडा में वासुदेव देवनानी, राजसमन्द में चुन्नीलाल गरासिया, दौसा में अल्का गुर्जर, सीकर में मोहनराम चौधरी, झालावाड में प्रहलाद पंवार, भरतपुर में भजनलाल शर्मा, नागैार में सीआर चौधरी, हनुमानगढ में कैलाश मेघवाल, कोटा शहर में छागन माहूर, अलवर में बलवान यादव, बांसवाडा में भवानी जोशी, पाली में जगदीश देवासी, श्रीगंगानगर में हरभगवान सिंह, बाडमेर में केके विश्नोई, झुन्झुनू में सुमित गोदारा, धौलपुर में भानुप्रताप सिंह, करौली में भैरोसिंह जादौन, सवाईमाधोपुर में मानसिंह गुर्जर, बारा में संदीप शर्मा,  बूंदी में शंकरलाल टाडा, उदयपुर देहात में अर्जुन जीनगर, डूंगरपुर में सुशील कटारा,  प्रतापगढ में अशोक चंडालिया, अजमेर शहर और देहात में कालूलाल गुर्जर, जोधपुर देहात में शैतान सिंह, फलौदी में पब्बाराम विश्नोई, जालौर में घनश्याम डागा, सिरोही में पूनाराम चौधरी, बलोतरा में गोविन्द मेघवाल, जैसलमेर में महेन्द्र मेघवाल को योग दिवस पर जिला प्रभारी बनाया गया है।
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *