निकाय चुनावों के नियमों पर भाजपा ने की आंदोलन की घोषणा

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News /dainik reporter : निकाय चुनावों में महापौर ()Mayor, सभापति (Chairman)और चेयरमैन पद के लिए कांग्रेस सरकार के हाईब्रिड फॉर्मूले (Hybrid formula)के विरोध में भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है।

बुधवार को यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय (BJP OFFICE) में बुलाई सांसद(MP) और विधायकों (MLAs)की संयुक्त बैठक (Joint Meeting) में सरकार को घेरने तथा आंदोलन (Protest) की रणनीति बनाई।

इसके लिए प्रदेशभर में 30 अक्तूबर को प्रेस कॉन्फे्रंस (Press Conference) करने और 1 नवम्बर को धरना देकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय किया है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish poonia)ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि निकाय चुनाव को लेकर सरकार ने भ्रम फैलाया है।

घबराई हुई सरकार अनिर्णय की स्थिति में है और आपस में विभाजित है। सरकार को घेरने के लिए आंदोलन का एक्शन प्लान बनाया है।
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पालिका चुनाव सीधे करवाने का वादा किया।

सरकार में आने के बाद ओर्र्र्डिनेंस जारी किया और विधानसभा में पारित करवाया लेकिन संभावित हार से डर गई।

हाईब्रिड फॉर्मूला किसके दिमाग की उपज है? महापौर कोई भी बन सकता है, यानी पैसे वाले को ही प्रत्याशी बनाना चाहेगी। अभी तक किसी भी राज्य में यह प्रयोग नहीं हुआ।

क्या भाजपा पार्षद को ही महापौर बनाएंगी के सवाल पर कटारिया ने कहा के पार्टी को हाईब्रिड स्वीकार ही नहीं है।

पार्टी जमकर विरोध करेगी। हाईब्रिड लाने पर भी जैसा डंडा सामने आएगा उससे तगड़ा डंडा देंगे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.