
पुलिस मोबाइल व डीवीआर मशीन के पासवर्ड तक नहीं तोड़ पाई
जयपुर। बजाजनगर स्थित एजी कॉलोनी के आॅफिसर्स एनक्लेव में आईआरएस अफसर बिन्नी शर्मा (35) आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने उसका मोबाइल व घर से डीवीआर मशीन को अपने कब्जे में लिया था। चार से पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मोबाइल व डीवीआर मशीन पर लगा पासवार्ड तक नहीं तोड़ पाई है । इसके चलते पुलिस को बिन्नी शर्मा सुसाइड मामले में कोई खास जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस अब साईबर एक्सपर्ट की मदद लेगी। वहीं मृतका बिन्नी शर्मा के पति गुरुप्रीत वालिया को पकड़ने के लिए शुक्रवार को एक पुलिस टीम को चण्डीगढ़ के लिए रवाना हो गई है।
एसीपी मालवीय नगर कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि बिन्नी शर्मा की मां, भाई व अन्य लोगों से पूछताछ की गई है। इसमें बिन्नी शर्मा से मारपीट व अन्य प्रकार से प्रताड़ित करने की बात सामने आई है।
गौरतलब है कि आईआरएस अफसर बिन्नी शर्मा (35) के पारिवारिक कलह से परेशान होकर 6 जुलाई की देर रात को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था । मिले सुसाइड नोट में बिन्नी ने पति व सास पर परेशान करने का आरोप लगाया था।