बाइक सवार बदमाशों का आंतक महिला के गले से चेन तोड़ने का प्रयास

जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में बुधवार शाम को बाइक सवार दो बदमाशों ने घर के बाहर घूम रही एक महिला के गले से चेन तोड़ने का प्रयास किया। वारदात में सफल नहीं होने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
पुलिस के अनुसार मामला थाना इलाके में स्थित हीरानगर का है। जहां सुरेन्द्र कौर (50) पत्नी जसवंत सिंह के साथ हुई है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता शाम करीब सात बजे घर के बाहर घूम रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो लड़के आए और अचानक उसके गले पर झपट्टा मारा। लेकिन पीड़िता ने चेन को पकड़ लिया जिससे चेन टूट कर उसके हाथ में रह गई। इस दौरान बाइक सवार बदमाश अजमेर रोड की तरफ तेज रफ्तार में निकल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज ख्ांगाल रही है।