
जयपुर। राजधानी मैं अपराधियों के होसले इतने बुलन्द है की आज मालवीय नगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाश एक महिला की चेन तोड़ कर भाग निकले। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ले जांच में जुट गई।
पुलिस के अनुसार पूजा खण्डेलवाल पत्नि आशीष खण्डेलवाल निवासी विनोबा विहार मॉडल टाउन ने मामला दर्ज करवाया कि मंगलवार रात करीब आठ बजे मेडिकल स्टोर से दवा लेकर पैदल ही घर की तरफ आ रही थी। इस दौरान घर से कुछ दूरी पर ही बाइक सवार दो बदमाश उसके पिछे से आए और गले पर झपट्टा मारा और सोने की चेन तोड़ी और भाग निकले। महिला के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंची और लेकिन उससे पहले ही बदमाश उनकी आंखों से ओझल हो चुके थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया। वहीं पुलिस कॉलोनियों सहित आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग पाया है।