बिगड़ी कानून व्यवस्था, ठप विकास कार्य, लम्बित भर्तियां, भ्रष्टाचार निकाय चुनाव में बड़े मुद्दे होंगे : पूनियां

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि निकाय चुनाव-2021 में भाजपा पूरी ताकत और तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है, कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से पार्टी को शानदार जीत मिलेगी। भले ही 50 निकायों के चुनाव में गहलोत सरकार ने वार्डों का परिसीमन कर एवं सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर तिकड़म किया हो, लेकिन कांग्रेस को आशानुरूप नतीजे नहीं मिले हैं।

डॉ. पूनियां शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2.41 करोड़ मतदाताओं के 21 जिलों के पंचायतीराज चुनाव में 5 में ही कांग्रेस को सफलता मिली, वहीं भाजपा ने जनता के आशीर्वाद से 14 जिलों में जिला प्रमुख बोर्ड बनाये। 14 करोड़ मतदाताओं के 50 निकायों में कांग्रेस को भाजपा से मात्र 2888 वोट ही अधिक मिले थे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में गांवों से लेकर शहरों तक जनविरोधी नीतियों के कारण जनता कांग्रेस को नकार रही है, जिसका बड़ा स्पष्ट प्रमाण 21 जिलों में हुए पंचायतीराज चुनाव में सभी ने देखा है।

डॉ. पूनियां ने कहा कि जयपुर सहित पूरे प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है, कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है, बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिल रहा, भर्तियां पूरी नहीं हो रही, संविदाकर्मियों को नियमित नहीं किया जा रहा और सरकार की नाक के नीचे भ्रष्टाचार भी तेजी से पनप रहा है। उन्होंने कहा कि दो वर्षों में शहरी निकायों में विकास कार्यों का एक भी टेंडर नहीं हुआ है, अराजकता की स्थिति बनी हुई है, यही मुद्दे निकाय चुनावों में कांग्रेस की हार का कारण बनेंगे।

डॉ. पूनियां ने पेट्रोल-डीजल पर वैट को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि देशभर में सबसे अधिक वैट राजस्थान में है, जिसे कम कर गहलोत सरकार को आमजन को राहत देनी चाहिए। उन्होंने सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी को लेकर कहा कि यह वादा कर गहलोत सरकार अपने ही जाल में फंस गई है, जिससे राजस्थान का किसान ठगा हुआ महसूस कर रहा है। विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा इस मुद्दे को लेकर प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करने की रणनीति बना रही है।

डॉ. पूनियां के साथ भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, प्रदेश पैनलिस्ट लक्ष्मीकांत भारद्वाज इत्यादि मौजूद रहे।

 

 

 

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.