
जयपुर। उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में मृतक कन्हैयालाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का प्रस्ताव पास किया गया। नियमों में शिथिलता देते हुए नौकरी देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी।इसके अलावा वेब मीडिया पर विज्ञापन संबंधित पॉलिसी को भी मंजूरी दी गई है।
साथ ही कई और अहम फैसले भी बैठक में लिए गए हैं। गौरतलब है कि उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद लगातार पीड़ित परिवार के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने की मांग लगातार उठाई थी। अलग-अलग संगठनों की ओर से भी सरकार के समक्ष भी मांग उठाई इसके बाद आज कैबिनेट की बैठक में सरकार ने नियमों में शिथिलता देते हुए दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का फैसला ले लिया है।
कैबिनेट की बैठक में यह भी लिए गए फैसले
-कन्हैयालाल के पुत्रों को मिलेगी सरकारी नौकरी,नियमों में शिथिलता देने पर निर्णय
-न्यूज वेबसाइट्स पर भी जारी होंगे राजकीय विज्ञापन। पॉलिसी को मिली स्वीकृति
-नवीन राजकीय महाविद्यालयों के प्रबंधन के लिए राजस्थान कॉलेज एजुकेशन सोसायटी का गठन
-तकली मध्यम सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र के गांवों में बसे व्यक्तियों केपुनर्वास के लिए 21 करोड़ की एकमुश्त विशेष अनुग्रह राशि स्वीकृत
-कार्मिकों को एसीपी, वेतन विसंगति आदि संबंधी आदेशों का कार्योत्तर अनुमोदन
-अतिरिक्त आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली की नियुक्ति अवधि में 6 माह की वृद्धि