भीलवाड़ा नगर परिषद में नया आयुक्त शीघ्र

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur।नगर परिषद भीलवाड़ा में वर्तमान आयुक्त के स्थान पर नया आयुक्त लगाने की तैयारी है और संभवतया इस माह में नगर परिषद भीलवाड़ा को नया आयुक्त मिल सकता है ।

राजस्थान सरकार ( स्वायत्त शासन विभाग) डीएलबी भीलवाड़ा नगर परिषद मैं वर्तमान आयुक्त दुर्गा कुमारी के स्थान पर नया आयुक्त जो विभाग द्वारा पदोन्नति से ओरिजिनल रूप में आयुक्त बने हैं उनमें से एक आयुक्त को भीलवाड़ा लगाने जा रही है साथ ही सूत्रों के अनुसार सरकार इस बार संभवतया नवनियुक्त आर ए एस अधिकारी को भी भीलवाड़ा में आयुक्त के पद पर लगा सकती है ।

विदित है कि आयुक्त श्रवण राम चौधरी बनाम राज्य सरकार के फैसले में हाईकोर्ट ने सरकार को दिशा निर्देश दिए थे कि जो पदोन्नति से आयुक्त बने हैं उनको जहां नगर परिषद में आयुक्त लगते हैं उन पदों पर उनको लगाया जाए और प्रथम, द्वितीय ,तृतीय श्रेणी के ई ओ को जहा पर आयुक्त लगा रखा है उन सभी को वहां से हटाया जाए और भीलवाडा नगर परिषद मे आयुक्त दुर्गा कुमारी तृतीय श्रेणी की ई ओ है । सरकार हाईकोर्ट के इस आदेश की पालना में श्रवण राम चौधरी को तो आयुक्त लगा दिया गया था लेकिन अभी कुछ आयुक्त पदोन्नति होने के बाद मूल आयुक्त के पद से वंचित हैं इसको लेकर वे सरकार को फिर कोर्ट में खड़ा ना कर दे इसी को मध्य नजर रखते हुए सरकारी निर्णय देने जा रही है ।

दूसरी ओर विश्वस्त सूत्रों के अनुसार भीलवाड़ा नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी को लेकर कांग्रेस का एक गुट यहां से उन्हें हटाने की कवायद में जुटा हुआ है और आंतरिक रुप से कुछ शिकायतें भी विभाग को दी गई बताते हैं।

लंबे समय से भीलवाड़ा नगर परिषद की उच्च श्रेणी के नगर परिषदों की गिनती में आती है यहां पर आयुक्त के पद पर नवनियुक्त आर ए एस अधिकारी लगाने की मांग और मंथन चल रहा था और संभवत या इस बार सरकार इस मंथन पर विचार करके भीलवाड़ा नगर परिषद में नवनियुक्त आर ए एस अधिकारी को लगा दे इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम