राजस्थान के इन 6 जिलों से होकर गुजरेगी भारत जोड़ो यात्रा, झालावाड़ से करेगी प्रवेश

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर। 7 सितम्बर से शुरू होने वाली कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक निकलने वाले कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के भी आधा दर्जन जिलों से होकर गुजरेगी। राजस्थान में 500 किलोमीटर का सफर रहेगा। कन्याकुमारी से कश्मीर तक कुल3570 किलोमीटर की यात्रा है। इस यात्रा में राहुल गांधी सहित पार्टी के कई शीर्ष नेता पदयात्रा करेंगे। यह यात्रा 150 दिनों में 3570 किलोमीटर का सफर तय करेगी। दिलचस्प बात यह है कि पूर्वी राजस्थान के आधा दर्जन जिलों से होकर भारत जोड़ो यात्रा निकलेगी, राजस्थान के जिन जिन जिलों से यात्रा निकलेगी उन जिलों में अभी से ही इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

बताया जाता है कि भारत जोड़ो यात्रा 15 अक्टूबर के बाद राजस्थान में प्रवेश करेंगी और यह मध्य प्रदेश से झालावाड़ में प्रवेश करेगी, जहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के तमाम नेता यात्रा का स्वागत करेंगे फिर यात्रा में शामिल हो जाएंगे।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से राजस्थान के झालावाड़ जिले में प्रवेश करेगी। इसके बाद यह यात्रा पूर्वी राजस्थान के बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर से होकर हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी और उसके बाद दिल्ली, यूपी, अंबाला, पंजाब और जम्मू होते हुए श्रीनगर में जाकर संपन्न होगी।

राजस्थान के 3 जिलों में होगी जनसभा

वहीं भारत जोड़ो यात्रा के तहत कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 20 जगह यात्रा का पड़ाव होगा, उनमें से तीन जगह राजस्थान के जिले भी शामिल हैं, जहां पर यात्रा का पड़ाव होगा। इनमें कोटा, दौसा और अलवर जिले हैं, जहां पर यात्रा के पड़ाव के साथ ही जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई अन्य नेता कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन को संबोधित करेंगे।इसके अलावा

राजस्थान में 500 किलोमीटर का सफर तय करेगी यात्रा

बताया जाता है कि राजस्थान में झालावाड़ से प्रवेश करने के बाद भारत जोड़ो यात्रा झालावाड़ से अलवर जिले तक करीब 500 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस यात्रा में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं के साथ साथ अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता भी पदयात्रा करेंगे। गौरतलब है कि मई माह में उदयपुर में हुए कांग्रेश के नव संकल्प शिविर में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकालने का फैसला लिया गया था।

पूर्वी राजस्थान के आधा दर्जन जिलों से भारत जोड़ो यात्रा निकालने के पीछे एक वजह यह भी है कि बीते विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान से कांग्रेस पार्टी को बंपर सीटें मिली थीं। साथ ही ईस्टर्न कैनल परियोजना भी पूर्व राजस्थान से जुड़ी हुई है, जिसमें 13 जिले आते हैं और जिन आधा दर्जन जिलों से यात्रा गुजरेगी वो भी ईस्टर्न कैनाल परियोजना के तहत ही आते हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम