राजस्थान में सरकारी अंग्रेजी स्कूलों में भामाशाहों को भी मिलेंगा प्रवेश कोटा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

जयपुर/ राजस्थान सरकार ने पूर्व में केंद्रीय विद्यालयों में सांसद और जिला कलेक्टर के कोटे ( क्षेत्राधिकार) से प्रवेश की सुविधा दी इसी तर्ज पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में भामाशाह को प्रवेश कोटा निर्धारित कर दिया है।

शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग के शासन उप सचिव की ओर से शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को एक दिशा निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि प्रदेश में संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों अंग्रेजी माध्यम के किसी विद्यालय मैं भामाशाह द्वारा गोद लेकर ₹50 लाख से अधिक राशि के कार्य करवाए गए हैं अथवा संपूर्ण विद्यालय भवन निर्मित कर उसे ₹50 लाख से अधिक राशि का व्यय किया गया है

या दान दिया गया है ऐसे भामाशाह की अभिशंषा पर संबंधित विद्यालय के प्रत्येक कक्षा में अधिकतम दो विद्यार्थियों तथा संपूर्ण विद्यालय में प्रतिवर्ष अधिकतम 10 विद्यार्थियों को प्रवेश दिलवा सकेंगे । आदेश में बताया गया कि यह निर्धारित कोटा उक्त विद्यालयों में संचालित कक्षाओं की निर्धारित सीटों के अतिरिक्त सीटों के लिए होगा ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम