भाजपा नहीं, जनता गिराना चाहती है राजस्थान की सरकार: शेखावत

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Jodhpur News । केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा पर मनगढ़ंत आरोप लगाने वाले गहलोतजी की सरकार को भाजपा नहीं, लेकिन राजस्थान की जनता ज़रूर गिराना चाहती है। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के जनादेश से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सरकार से राज्य की जनता त्रस्त है।

 
बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रदेश भाजपा कार्यालय में पंचायतीराज और जिला परिषद चुनाव परिणामों को लेकर हुई बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। शेखावत ने कहा कि पिछले पांच-छह बार के पंचायतीराज चुनावों की समीक्षा करें तो पाएंगे कि जिस पार्टी की सरकार रहती है, उसी के पक्ष की अधिकांश जिला परिषद और पंचायत समितियां बनती हैं, लेकिन इस बार अन्प्रेसिडेन्टिड (अभूतपूर्व) परिणाम आया है, जब प्रदेश में सरकार का तीन साल का कार्यकाल बाकी है और जनता ने सीधे-सीधे सरकार को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने साल 2018 के चुनाव में जहां कहीं भी भूल की थी, उसका प्रायश्चित करने का मानस बना लिया है।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित अनेक पार्टियां प्रायोजित रूप से किसानों का आंदोलन चलाने का प्रयास कर रही हैं। सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्रों में जिन रिफॉर्म्स की बात की थी, जिनको अपने प्रदेशों में लागू किया था, उन्हीं को जब मोदी सरकार ने लागू किया तो वो विरोध कर रहे हैं। इसे किसान विरोधी ठहराने की बात कर रहे हैं।
 
शेखावत ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव में ग्रामीण पृष्ठभूमि के मतदाता भाग लेते हैं। ये परिणाम इस बात का परिचायक है कि यह जो किसान आंदोलन खड़ा किया जा रहा है। किसानों के बीच में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। उसे प्रदेश के किसानों ने नकार दिया है। उन्होंने भाजपा के चुनाव चिह्न पर विजय हुए सभी कार्यकर्ताओं को बहुत सारी बधाई दी।

 

इतिहास का सबसे असफल बंद

 
राजस्थान में भारत बंद की स्थिति पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कल बंद किया गया था। मुझे लगता है कि राजस्थान के बंदों का जब कभी इतिहास लिखा जाएगा, तब यह सबसे असफल बंद होगा, लेकिन इसमें कुछ विशेष चीजें भी थीं। प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर खुद बंद कराने के लिए घूम रहे थे। मुझे लगता है कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण लोकतंत्र में स्थिति हो नहीं सकती।

 

हकदार तक पहुंचाएंगे 100 प्रतिशत लाभ

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में हम हर घर तक पीने का पानी पहुंचे, इस संकल्प और लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदीजी ने एक नई परिभाषा गवर्नेंस की देश में दी। हम जो कुछ भी करेंगे, जो हकदार हैं, उन तक 100 प्रतिशत पहुंचाएंगे। बिना की राजनीति भेदभाव और सामाजिक पृष्ठभूमि के काम करेंगे। लेकिन, कांग्रेस के डीएनए में हमेशा ही बांटना और तुष्टीकरण रहा है। शेखावत ने कहा कि एकबार फिर पिछले दिनों लोहावट में हुई घटना से यह सिद्ध हुआ है। दर्जी, मेघवाल आदि लोगों के घरों तक पानी की लाइन डाली गई थी, जब लाइन का श्रेय क्षेत्र के विधायक को नहीं मिला तो अधिकारियों पर दबाव बनाकर जेसीबी से लाइन निकालवा दी। ऐसे लोगों को संवैधानिक पदों पर बने रहने का अधिकार नहीं है।
 

प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक

 
प्रदेश में जिला प्रमुख एवं प्रधान चुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। इसमें  प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल,  कैलाश चौधरी, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने वर्चुअल संवाद किया।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम