भाजपा ने किया विधानसभा की 3 सीटों पर उपचुनाव जीतने पर फोकस

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के 3 विधानसभा क्षेत्रों सुजानगढ़, सहाड़ा एवं राजसमंद में आगामी दिनों में प्रस्तावित उपचुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई।

प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ इत्यादि प्रमुख नेताओं ने बैठक में इन क्षेत्रों के प्रभारियों, जिला प्रभारियों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं चुनाव संचालन समिति के सदस्यों से संवाद कर मार्गदर्शन दिया।

सुजानगढ़ (चूरू) विधानसभा उपचुनाव को लेकर संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी, जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, जिला प्रभारी रामगोपाल सुथार, निवर्तमान जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, चुनाव प्रभारी अर्जुनराम मेघवाल, हरिराम रणवां, निर्मल कुमावत, चुनाव प्रबंधन प्रभारी ओम सारस्वत, विजेन्द्र पूनियां, हरलाल सहारण, विधायक अभिनेष महर्षि, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां तथा सहाड़ा (भीलवाड़ा) विधानसभा उपचुनाव को लेकर संभाग प्रभारी प्रसन्न मेहता, सांसद सुभाष बहेडिय़ा, निवृतमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, चुनाव प्रभारी सीपी जोशी, जोगेश्वर गर्ग, कन्हैयालाल चौधरी, चुनाव प्रबंधन प्रभारी श्रवण सिंह बगड़ी, हरिहरलाल पारीक, विधायक झाबर सिंह सांखला, वि_ल शंकर अवस्थी, गोपाल खण्डेलवाल ने चर्चा की।

इसी तरह राजसमंद विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, जिला प्रभारी दामोदर अग्रवाल, चुनाव प्रभारी मदन दिलावर, वासुदेव देवनानी, चुनाव प्रबंधन प्रभारी चुन्नीलाल गरासिया, वीरेन्द्र सिंह चौहान मौजूद रहे। बैठक में उपचुनाव टीम प्रमुख हीरेन्द्र कौशिक, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, कमलेश टांक, जुगल किशोर शर्मा, सोमकांत शर्मा, आशुतोष पंत, सुरेन्द्र सिंह नरूका, शलभ वर्मा मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम