भाजपा मुख्यालय के बाहर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठी भाटा जंग

Dr. CHETAN THATHERA
8 Min Read

Jaipur News । केन्द्रीय कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को बुलाए गए किसानों के भारत बंद का छिटपुट घटनाओं के बीच राजस्थान में मिला-जुला असर रहा। राजधानी जयपुर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर एनएसयूआई व एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच पथराव के अलावा जोधपुर व अजमेर में दुकानें बंद कराने को लेकर हल्की नोक-झोक हुई।

किसानों के भारत बंद को देखते हुए मंगलवार को प्रदेश भर में करीब आठ सौ जगहों पर नाकाबंदी और पुलिस बंदोबस्त किया गया। इनमें सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 140 जगहों पर नाके लगाए गए हैं। यहां पर पुलिस बंदोबस्त के साथ ही आरपीएस स्तर के अफसरों को मॉनिटरिंग करने को कहा गया। जयपुर समेत प्रदेश भर में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। चारदीवारी में स्थित बड़े बाजार सवेरे देर तक नहीं खुले, लेकिन दोपहर बाद धीरे-धीरे दुकानें और बाजार खुलनेेे लगे। जौहरी बाजार, बापू बाजार, नेहरु बाजार, किशनपोल बाजार समेत अन्य कई बाजारों के आस-पास पुलिस जाब्ता तैनात रहा। शहर के बाहरी इलाकोंं में दुकानदारों ने दुकानेंं खोली, लेकिन बंद समर्थक कार्यकर्ताओंं को देख फिर से बंद कर ली, उनके जाने के बाद दुकानें फिर से खुल गई। ऐसे दृश्य कई बाजारों कई बाजारों मेंं देखने को मिले। मुहाना मंडी, चांदपोल अनाज मंडी, कूकरखेड़ा मंडी समेत अन्य बड़ी मंडियों में भी कारोबार नहीं हो सका और अधिकतर दुकानें बंद ही रहीं। कुछ कारोबारी दुकानों के आसपास मौजूद रहे। मुहाना मंडी में आलू-प्याज व फल ब्लॉक खुले रहे।

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बस स्टैंड पर रोज चलने वाली बसों की संख्या आधी रही। अधिकतर यात्री बसों का इंतजार करते हुए देखे गए। शहर में अन्य निजी बस चालकों में से अधिकतर ने भी सवेरे देर तक वाहन नहीं चलाए। दोपहर दो बजे बाद कुछ मार्गों पर बसें चलना शुरू हो गई।
प्रदेश के बड़े शहरों जोधपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, कोटा, गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत अन्य शहरों में भारी पुलिस बंदोबस्त रहा। जोधपुर में करीब आठ सौ पुलिसकर्मी बंद के दौरान सडक़ों पर तैनात रहे। मुख्यमंत्री के शहर जोधपुर में अधिकांश बाजार में दुकानें खुली देखी गई। इसी तरह से अजमेर और अलवर में भी कई जगहों पर नए नाकाबंदी प्वाइंट बनाए गए। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, भरतपुर जैसे बॉर्डर वाले जिलों में बॉर्डर के आसपास सुरक्षा बंदोबस्त रखा गया। साथ ही शहरों के अंदर भी कानून व्यवस्था मजबूत रखने के लिए आरपीएस स्तर के अधिकारी गश्त पर रहे। सवेरे देर तक अधिकतर जिलों में बड़े बाजार बंद ही रहे, लेकिन दोपहर बाद बाजार धीरे-धीरे खुलने लगे।
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के भारत बंद को कांग्रेस का भी बड़ा समर्थन मिला। कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही बंद को सफल बनाने के लिए टोलियों के रूप में निकल पड़े। प्रदेश के सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियों के नेता और विधायक सुबह से ही बंद को सफल बनाने में जुटे रहे। जयपुर शहर में परिवहन मंत्री और जयपुर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास और किशन पोल से विधायक अमीन कागजी अपने समर्थकों के साथ बंद को सफल बनाने के लिए निकले। खाचरियावास सुबह 10 बजे अपने सरकारी आवास से समर्थकों के साथ रवाना हुए जहां वे सबसे पहले पैदल मार्च करते हुए सिविल लाइंस सोडाला पहुंचे और दुकानदारों और व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की।  इसके बाद खाचरियावास ट्रैक्टर पर चांदपोल बड़ी चौपड़ और परकोटे के विभिन्न बाजारों से गुजरे। किशन पोल से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी भी सुबह 11 बजे परकोटे के विभिन्न बाजारों में बंद को सफल बनाने के लिए निकले।
भारत बंद को लेकर अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक दुकानदार से बदसलूकी करने का मामला सामने आया। इसके बाद दुकानदार भी आक्रोशित हो गया और दोनों पक्षों में तकरार हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवाया। अजमेर में अधिकतर दुकानदारों ने खुद ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर इसे समर्थन दिया लेकिन कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान खोली थी। मदार गेट पर भी एक दुकान खुली देखकर बंद करवाने वाले कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी करते हुए दुकान बंद करवाने का प्रयास किया। इससे दुकानदार भी आक्रोशित हो गया और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बीच-बचाव कर विवाद को टाला। मदार गेट पर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता बंद की बात को लेकर व्यापारी से उलझ पड़े, जहां बात हाथापाई तक आ गई। कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिन्होंने समझाइश के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मौके से रवाना किया।

जयपुर में दोनों पक्षों के कार्यकर्ता उलझे

केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ चल रहे भारत बंद के दौरान भाजपा मुख्यालय के बाहर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठी भाटा जंग हुई। हैरत की बात ये रही कि करीब आधे घंटे तक चला यह उपद्रव पुलिस की मौजूदगी में हुआ। विरोध प्रदर्शन के लिए एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता रैली के रूप में यहां पहुंचे भी लेकिन इस दौरान पहले से यहां मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने उनका विरोध किया और दोनों के बीच तीखी तकरार भी हो गई। देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान लाठी भी चली और पत्थरबाजी भी हुई। पुलिस दोनों पक्षों को अलग करने में जुटी रही लेकिन उपद्रव बढ़ता ही चला गया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने यहां प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका तो आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलता हुआ पुतला उठाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर ही उछाल दिया। हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने मोर्चा संभाला और प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को 22 गोदाम सर्किल तक खदेड़ा, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

प्रदेशभर की 247 मंडियों में रहा कामकाज बंद

किसान आंदोलन और भारत बंद का असर प्रदेश की मंडियों में भी दिखा। जयपुर समेत प्रदेश की 247 मंडियों में भारत बंद के चलते कामकाज ठप रहा। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि इन कृषि कानून का विरोध प्रदेश का मंडी कारोबारी शुरू से ही कर रहा है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम