बेनीवाल फिर बरसे आरएलपी 4 विधानसभा उपचुनाव लडेगी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जयपुर। राजस्थान में आगामी दिनों में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। जैसे ही चुनाव आयोग इन क्षेत्रों में चुनावों की घोषणा करेगा उसके अगले ही दिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा कर दी जाएगी।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए आगामी दिनों में चूरू के सुजानगढ़, उदयपुर के वल्लभ नगर, भीलवाड़ा के सहाड़ा और राजसमंद विधानसभा सीट सीटों पर होने वाले उपचुनावों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया।

बेनीवाल कहा कि राज्य की जनता प्रदेश की गहलोत-वसुंधरा की मिली-जुली सरकार से तंग आ चुकी है। इन उपचुनावों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कृषि बिलों को वापस लेने, राज्य में बेरोजगारों को नौकरी देने, पेट्रोल-डीजल और बिजली के दामों में कमी करने तथा किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ेंगी। इन चुनावों के परिणाम ही आगामी 2023 में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावो में देखने को मिलेगा। जल्द ही चारों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए प्रभारियों और सह प्रभारियों की घोषणा कर दी जाएगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम