राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले 8 जिलाध्यक्ष बदले, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता बनें टोंक बीजेपी अध्यक्ष

Sameer Ur Rehman
0 Min Read

जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. इसके तहत आठ जिलाध्यक्षों को बदल दिया गया है.अजीत मेहता को टोंक, बनवारीलाल सैनी को झुंझुनूं का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

https://x.com/dainikreporters/status/1765562316861341891?t=cVTVSJA1LQqgAePQhr3ZiA&s=09

हरीश पाटीदार को डूंगरपुर, राकेश जैन को कोटा शहर, प्रेम गोचर को कोटा देहात, सुरेश अग्रवाल को बूंदी, नंदलाल सुमन को बारां, कमल सिखवाल को सीकर भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/