बीएसएनएल कार्यालय में ठेकेदार ने बकाया भुगतान नहीं किया तो युवक मोबाइल टॉवर पर चढा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । विधायकपुरी थाना इलाके में स्थित बीएसएनएल कार्यालय में मंगलवार सुबह उस समय हडकंप मच गया जब एक युवक भुगतान नहीं मिलने के चलते मोबाइल टॉवर पर चढ गया और हंगामा करने लगा। लोगों की  सूचना पर पुलिस व सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल उसे नीचे उतारा। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है। 

पुलिस ने बताया कि बीएसएनएस कार्यालय में लगे मोबाइल टॉवर पर एक युवक चढ़ गया। मोबाइल टॉवर पर चढक़र हंगामा मचा रहे युवक को देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस टीम की मदद से टॉवर से नीचे उतारा। पूछताछ में उसने अपना नाम फागी निवासी कजौड़मल बताया। उसका कहना था कि उसने करीब चार माह पूर्व बीएसएनएल कार्यालय में ठेकेदार के माध्यम से गाड़ी लगाई थी। जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। बार-बार ठेकेदार से भुगतान करने की कहने पर भी रुपए नहीं दे रहा है।  पुलिस ने उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और बीएसएनएस कार्यालय के अधिकारियों से बातचीत की। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम