बडौदा बैंक में डकैती डालने वाली गैंग के 5 जने गिरफ्तार, हथियार बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

जयपुर/ करधनी थाना पुलिस ने बडौदा बैंक में डकैती डालने वाले पांच बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। पकडे गए पांचों बदमाश राजस्थान व हरियाणा के हार्डकोर अपराधी है, जिनके कब्जे से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि चार फरवरी को करधनी थाना इलाके में स्थित बडौदा बैंक में डकैती डालने वाले बदमाशों को सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों के आधार पर बदमाशों को चिन्हिृत कर दातार सिंह (30) निवासी गांव पावटा डीडवाना नागौर, राजवीर उर्फ राजीव उर्फ राजवा (37) निवासी गांव भगवतीपुर लावन माजरा रोहतक हरियाणा, अमित उर्फ लक्की (24) निवासी बरोदा सोनीपथ हरियाणा, जगदीश (25) निवासी बरोदा सोनीपथ हरियाणा और निखिल (20) निवासी कलानोर राहे हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

इनके कब्जे से ऑटोमेटिक एक पिस्टल मय 4 राउड लोडेड मैग्जीन, लोडेड मैग्जीन 2 कारतूस, एक देशी कट्टा, 4 कारतूस व वारदात में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार जब्त की गई है। डकैती में शामिल ब्रह्मपुरी थाने के हिस्ट्रीशीटर देवेन्द्र उर्फ देबू की तलाश की जा रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा हरिशंकर शर्मा ने बताया कि गिरोह के बदमाशों ने करधनी इलाके में स्थित मिनी बडौदा बैंक में घुसे और गन प्वाईंट पर संचालक दीपक सैनी को कैबिन में बंधक बनाया। हथियार के बल पर तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

इससे पूर्व पानीपथ हरियाणा में भावना चौक पर स्थित मिनी बैंक में गिरोह ने डकैती डाली थी। जहां आरोपितों ने हथियार के बल पर 9 लाख 75 हजार रुपए लूटकर ले गए थे। जिनमें इनके एक साथी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया है कि राजवीर सिंह उर्फ राजीव, दातार सिंह पावटा, निखिल, अमित, जगदीप व देवेन्द्र उर्फ देबू ने 5 फरवरी की रात को डीडवाना नागौर में पैट्रोल पम्प पर सैल्समेन को हथियार दिखाकर 75 हजार रुपये की लूट करना बताया है। नया बस स्टेण्ड रोहतक में एक युवक पर जानलेवा हमला करने की वारदात करना भी स्वीकार किया है।

सभी बदमाश अपराधो मे लिप्त है

पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह के बदमाश अलग-अलग अपराधों में लिप्त है, जो जेल की सजा काट चुक है। बदमाश राजवीर उर्फ राजीव उर्फ राजवा अपनी पत्नी की हत्या के मामले में सुनारिया जेल हरियाणा में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। एक अपै्रल 2020 में 21 दिन की पैरोल पर बाहर आया था, जिसके बाद पैरोल से बाहर चल रहा है।

बदमाश दातार सिंह ने अपनी गैंग के साथ मिलकर वर्ष 2018 में कालवाड में शराब से भरा ट्रक लूट की वारदात की। ट्रक चालक का अपहरण कर हत्या कर दी थी। अहमदाबाद से एक व्यापारी का किडनेप करके फिरौती मांगने के मामले में पकड़ा गया था। कुछ माह पहले ही जयपुर जेल से बाहर आया था, उसके खिलाफ मारपीट व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। बदमाश निखिल शराब तस्करी से जुड़ा है, जिसके खिलाफ पूर्व में एक्साईज एक्ट के प्रकरण दर्ज है। जगदीप व अमित उर्फ लक्की के खिलाफ भी अपराधिक प्रकरण दर्ज है। बदमाश देवेन्द्र उर्फ देबू ब्रह्मपुरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ भी कई अपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपितो से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम