बबीता की मौत का मामला गर्माया,सरकार को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News l राजधानी जयपुर के जगतपुरा इलाके में गत माह संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बबीता मीणा की मौत के मामले में अब मीणा समाज लामबंद हो गया है. सरकार और पुलिस प्रशासन के लचर रवैए के खिलाफ जयपुर, दोसा, अलवर,सीकर, टोंक सहित विभिन्न जिलों के मीणा समाज के जिलाध्यक्ष व प्रबुद्धजनों ने जयपुर में आंदोलन की रणनीति बनाई और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है l

अनुसूचित जाति, जनजाति संगठन के अखिल भारतीय महासंघ ने परिवारजनों से साथ जयपुर में एक प्रेस वार्ता कर घटना की मुख्य आरोपी संतोष मीणा की गिरफ्तारी की मांग की है, महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा और मृतका बबीता मीणा के परिजनों ने कहा कि शादी के बाद से ही मृतक बबीता मीणा को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा थाl

कई बार उसकी सास और पति ने मारपीट की, घर में कई अनैतिक काम हो रहे थे, जिसका बबीता ने विरोध किया, इस बीच दहेज के लोभियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया, समाज और परिजनों ने कहा कि बबीता की हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गयाl

आज भी वारदात की मुख्य गुनाहगार संतोष मीणा खुलेआम घूम रही है, और धममियां दे रही है, अगर सरकार ने अब भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिया तो मजबूरन समाज को आंदोलन करना पडेगाl

इस मौके पर मीणा शादी मिलन समिति के कोऑर्डिनेटर बाबूलाल मीणा एवं महासचिव श्रीमती मंजू मीणा, राजस्थान आदिवासी महिला संघ की अध्यक्ष हुकुम मीणा, महासचिव नयनतारा , ललिता मीणा, मीन सेना के प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत मीणा, जयपुर जिला अध्यक्ष विकास मीणा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश किशोरपुरा, आदिवासी मीणा सेवा संघ के जयपुर जिला अध्यक्ष हरि नारायण मीणा, अलवर जिला अध्यक्ष अमर चंद मीणा, सीकर जिला अध्यक्ष बजरंगलाल मीणा, झुंझुनू जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह, मृतक की बहन कृष्णा, पिता हनुमान मीणा सहित विभिन्न जिलों से आए आदिवासी मीणा समाज सेवा संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग कीl

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम