बारातियों के लिए 15 हजार में बुक करवाएं मेट्रो ट्रेन

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur news । शादियों के सीजन को देखते हुए जयपुर ने बारात के लिए मेट्रो भी किराए पर देने का निर्णय लिया है। यानी अब बस, कार से ही नहीं, दुल्हन को विदा कराके मेट्रो ट्रेन से भी लाया जा सकता है। इसके लिए मेट्रो प्रशासन में प्रति कोच पांच हजार रुपए किराया तय किया है। कोरोना को देखते हुए सुरक्षा के भी मेट्रो में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रति कोच में 30 यात्रियों को जगह दी जा रही है। ऐसे में अधिकतम 100 व्यक्तियों के लिए तीन कोच बारात के लिए पर्याप्त हैं।

यानी 15000 हजार रुपए में छोटी चौपड़ से मानसरोवर के बीच में बारात आ जा सकती है।मेट्रो ट्रेन के अधिकारियों की मानें तो प्रति कोच पांच हजार रुपए किराया चार घंटे का है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति चार घंटे के अतिरिक्त बुकिंग कराता है तो प्रति कोच प्रति घंटा एक हजार रुपए अतिरिक्त देने होंगे। जयपुर मेट्रो लगातार घाटे में दौड़ रही है। यही वजह है कि मेट्रो प्रशासन कमाई के अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम