Jagan Gurjar: दस्यु जगन गुर्जर की इनाम की राशि भी बढ़ाई

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
फ़ोटो साभार राजस्थान पुलिस

जयपुर/ कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर पुत्र शिवचरण गुर्जर निवासी भवूतीपूरा थाना बसई डांग जिला धौलपुर की गिरफ्तारी के लिए एडीजी क्राइम ने ईनाम की राशि में बढ़ोतरी कर ₹50000 की घोषणा की है।

पूर्व में डकैत के विरुद्ध आईजी भरतपुर रेंज के द्वारा जारी की गई ईनाम की राशि ₹10000 की घोषणा निरस्त कर दी गई है। इस संबंध में शनिवार को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री रवि प्रकाश द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

जिसमें लिखा है कि कुख्यात दस्यु के विरुद्ध जिला धौलपुर, करौली, भरतपुर एवं सवाई माधोपुर के अतिरिक्त सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में लूट, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, उद्यापन, अपहरण, मारपीट, आर्म्स एक्ट एवं आईटी एक्ट जैसे गंभीर प्रवृति के 121 प्रकरण दर्ज है।

इनमे कई मामलों में अभियुक्त डकैत गुर्जर वांछित होकर फरार चल रहा है। एडीजी श्री रविप्रकाश ने बताया कि डकैत जगन गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस की आधा दर्जन टीमें धौलपुर जिले के डांग क्षेत्र एवं मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के चंबल के बीहड़ों में लगातार दबिश दे रही हैं।

जो कोई भी अभियुक्त डकैत जगन गुर्जर के बारे में सही सूचना देगा या उसकी गिरफ्तारी करवाने ने पुलिस की मदद करेगा उसे ₹50000 का पुरस्कार दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतया गुप्त रखा जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम