बाबा कुशल सिंह कबड्डी लीग 2018 का रोमांचक आगाज

 

धौला/जयपुर
जमवारामगढ़ तहसील के गांव दंताला गुजरान में शनिवार को बाबा कुशल सिंह कबड्डी लीग 2018 का भव्य आगाज हुआ|जयपुर देहात कांग्रेस कमेटी के सचिव नाथूलाल मीणा, मानोता सरपंच सुमन मीणा, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व महासचिव एवं युवा नेता नरेश मीणा, फिल्म अभिनेत्री पूजा मक्कड़, आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश मीणा,ताला सरपंच अन्नू खा,वरिस्ठ पत्रकार राहुल गौतम एवं स्थानीय पंच पटेलों ने फीता काटकर लीग का शुभारंभ किया|

 


आयोजन कमेटी के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि इस मौके पर अथितियो ने आयोजन कमेठी के कार्यों को सराहते हुए कहा की खेलों से आपसी भाईचाररा कायम रहता है और यूवा प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलता है! चुनाव मे सही उम्मेदवार को मतदात करने की अपील की! उद्घाटन मैच अमेठी यूनिवर्सिटी वर्सेस कचराला के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें अमेठी ने जीत दर्ज की |पहले दिन 8 मैच खेले गए जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया| मैच के शुभारंभ पर बड़ी संख्या में ग्रामीण देर रात तक डटे रहे खिलाड़ियों का जज्बा देख ग्रामीणों में उत्साहवर्धन किया! इस मौके पर पटेल रामकरण गुर्जर बाबूलाल गुनावत सीताराम शर्मा रामजी लाल मीणा वार्ड पंच ग्यारसी लाल हरिओम मीना गोरी लाल मीणा सहित  इन्होने वयवस्था संभाली सयोंजक हरिओम मीना, प्रीतम मीना, अर्जुन खोड़ा, छितर मल गुर्जर, राजेश मीणा, नवल बुनकर, अशोक बुनकर कालूराम सहित अन्य सदस्यों ने व्यवस्थाएं संभाली |अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं प्रतीक स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया| पत्रकारों का सम्मान किया!