बाबा कुशल सिंह कबड्डी लीग-2018 का आगाज 27 से

dainikreporters

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

युवाओं में ज़बरदस्त उत्साह

जयपुर।जमवारामगढ़ तहसील स्थित दंताला गुजरान में बाबा कुशलसिंह कबड्डी लीग-2018 का शुभारम्भ शनिवार, 27 अक्टूबर को प्रात:11 बजे होगा। इस टूर्नामेंट को लेकर युवा खिलाड़ियों में ख़ासा क्रेज़ रहता है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस बार भी कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। लीग की तैयारियाँ अंतिम दौर में है।आयोजन को लेकर युवाओं में ख़ासा उत्साह है। लीग में क़रीब 40 गाँवों की टीम भाग लेगी।

संयोजक हरिओम मीना ने बताया कि सभी मैच डे-नाइट में खेले जाएँगे।आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया है जिसमें अर्जुन खोड़ा,प्रीतम मीना, नवल बुनकर, राजेश मीणा, छीतरमल गुर्जर को ज़िम्मा दिया है। व्यवस्थापक समिति में हरिनारायण गुरजर , मुरलीधर, अशोक,राजेन्द्र , पवन, भीवाराम, जगमोहन, राहुल, विश्राम शामिल है। कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर शनिवार को आयोजन समिति की बैठक हुई जिसमें तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।