
जयपुर । मालवीय नगर थाना इलाके में देर रात नकाबपोश बदमाश ने एटीएम लूट का प्रयास किया। लेकिन बदमाश एटीएम का कैश बॉक्स नहीं खोल पाया। सायरन बजने के कारण बदमाश भाग निकला और लूट की वारदात टल गई।शहर में एटीएम लूट के प्रयास के मामले में पहले भी सामने आ चुके है, लेकिन एटीएम की सुरक्षा को लेकर ना तो पुलिस ओर न ही बैंक प्रशासन सावधान है। एटीएम पर सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था यही वजह रही कि बदमाश ने इस एटीएम को लूट के लिए चुना।
एटीएम में लूट के प्रयास की इस वारदात ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। एटीएम से करीब पचास मीटर की दूरी पर ही पुलिस की चौकी भी बनी हुई है और थाने की चेतक भी रात को घटना स्थल से डेढ़ सौ मीटर दूर खड़ी रहती है। पुलिस के अनुसार जगतपुरा रोड पर पुलिया के पास स्थित एक्सिस बैंक एटीएम में देर रात एक नकाबपोश बदमाश घुसा और उसने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरें पर ब्लैक स्प्रे कर बंद करने की कोशिश की। इसके बाद बदमाश ने एटीएम का कैश बॉक्स तोडऩे का प्रयास किया। इसी दौरान एटीएम में लगा सायरन बजने से बदमाश भाग निकला। सूचना पर मौके पर पहुंची और साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में घटना रात करीब दो बजकर चौबिस मिनट की है। थानाधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि बैंक प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है। एटीएम में रखे कैश की भी बैंक प्रशासन से जानकारी ली जा रही है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी सुबह एक ग्राहक ने दी थी।