अवैध बजरी खनन के खिलाफ अभियान के पहले दिन 6236 टन बजरी, 23 वाहन मशीन जब्त, 15 प्रकरणों में एफआईआर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File Photo

Jaipur News । राज्य में बजरी के अवैध खनन, निर्गमण और भण्डारण के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा 15 अक्टूबर से चलाए गए अभियान के पहले दिन 27 प्रकरण सामने आए हैं। इनमें पुलिस में 15 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही 23 वाहन-मशीन व 6236 टन बजरी जब्त की गई हैं। 

माइन्स एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य के अतिसंवेदनशील 8 जिलों जयपुर, धौलपुर, जोधपुर, राजसमंद, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक और सवाई माधोपुर में 15 से 31 अक्टूबर तक बजरी के अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का संचालन जिला कलक्टर के निर्देशन में राजस्व, वन, परिवहन, पुलिस और खान विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया जा रहा है।


गौरतलब है कि मुख्य सचिव राजीव स्वरुप ने भी जिला कलेक्टरों, पुलिस कमिश्नरों व पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख कर अवैध बजरी खनन, निर्गमन और भण्डारण के खिलाफ जिला कलक्टर के निर्देशन में संयुक्त अभियान चलाने और संयुक्त कार्यवाही के दौरान पूरा सहयोग देने के निर्देश दिए हैं। 


एसीएस डॉ.  अग्रवाल ने बताया कि आरंभिक सूचनाओं के अनुसार अभियान के पहले दिन भीलवाड़ा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6184 टन मौके पर पड़ी बजरी को जब्त किया गया है वहीं 3 वाहन, मशीनरी जब्त करने के साथ ही 8 प्रकरणों में पुलिस में 8 एफआईआर दर्ज कराई गई है। चित्तोड़गढ़ में 40 टन बजरी जब्त करने के साथ ही 2 प्रकरण दर्ज कर 2 वाहन, मशीनरी जब्त की गई।

जयपुर में 6 प्रकरणों के साथ ही 6 वाहन मशीन की जब्ती की गई है। उन्होंने बताया कि टोंक में अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण के 7 प्रकरणों की 7 एफआईआर पुलिस में दर्ज कराई गई है। टोंक में 8 वाहन मशीनरी की भी जब्ती की है। राजसमंद में 3 मामलें सामने आए हैं जिनमें 3 वाहन मशीन और 12 टन बजरी जब्त की गई है। जोधपुर में एक मामला सामने आने के साथ ही एक वाहन मशीन की जब्ती की गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम