जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिले स्मृति चिन्ह एवं उपहारों की नीलामी का कार्यक्रम ‘वीरांजली’ रविवार को जयपुर स्थित महावीर दिगम्बर जैन स्कूल, महावीर मार्ग, सी-स्कीम में आयोजित किया जाएगा। नीलामी में मिली राशि को शहीदों के परिजनों की सहायतार्थ ‘मुख्यमंत्री राहत कोष’ में जमा कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री गहलोत इस कार्यक्रम में ं उपस्थित रहेंगे। उन्होंने लोगों से नीलामी कार्यक्रम में भागीदारी कर ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने का आह्वान किया है। गहलोत ने अपील की कि देश की सीमा की रक्षा के लिए शहादत देने वाले जवानों के परिवारों की मदद के लिए आम लोग आगे आएं।
गौर हो कि मुख्यमंत्री की ओर से इससे पहले कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों एवं सुनामी से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भी स्मृति चिन्ह एवं उपहारों के नीलामी कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें लोगों ने खुले दिल से सहयोग किया था।